*10 करोड़ के जल मिशन प्रोजेक्ट का चेयरमैन अनवर कुरैशी व सभासदों ने किया शुभारंभ*
कस्बे के लोगों की पानी की किल्लत जल्द ही दूर होगी।लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की अमृत 2 योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू हो गया है।शनिवार को जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी और सभासदों ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
फफूंद कस्बे में संकरी गलियों में बसी आबादी को भी भरपूर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसको लेकर केंद्र सरकार की अमृत 2 योजना के तहत दस करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई है।जिसमे मोहल्ला बरकी टोला में थाने के पीछे पड़ी पुरानी टंकी स्थल की जगह पर एक 900 किलोलीटर का 21 मीटर गेज के ओवरहेड टैंक का निर्माण,कस्बे में चार नलकूप और 42 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी।शनिवार को जल निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने फावड़े से जमीन की खुदाई करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।मौके पर मौजूद सहायक अभियंता जल निगम विमल कुमार ने बताया कि अमृत 2 योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसे जल्दी ही पूरा किया जाएगा हर घर पानी उपलब्ध हो इसके लिए कस्बे में 42 किलोमीटर नई पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।इस दौरान अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पांडेय,सभासद शब्बीर कुरैशी,गौरव राजपूत,ओमबाबू तिवारी,अकील खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।