*खोखा से चोरी हुआ किराना सामान*
फफूंद। औरैया
कस्बे में बीती रात्रि पाता चौराहे पर स्थित एक खोखा पेटी के पटरा को तोड़कर उसमें घुसे अज्ञात चोरों ने वहां रखा हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया।दुकानदार की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज ने जांच पड़ताल की।
कस्बे के पाता चौराहे पर गांव सरांय बिहारीदास निवासी प्रमोद कुमार लकड़ी का खोखा में किराने का सामान बेचता है।शुक्रवार की रात वह खोखा बंद कर घर चला गया रात में किसी वक्त अज्ञात चोरों ने खोखा के सामने का पटरा तोड़ डाला और उसमें रखा लगभग पांच हजार का सामान चोरी कर लिया।दुकानदार की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज संदीप जादौन ने जांच पड़ताल की पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।कस्बा इंचार्ज ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है जांच की जा रही है।