राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी, शपथ ग्रहण एवं जनजागरूकता रैली आयोजित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राजनीति विज्ञान विभाग एवं चुनावी साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘लोकतंत्र की आधारशिला : सार्वजनिक वयस्क मताधिकार’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान ने लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखते हुए मतदान को लोकतंत्र की आधारशिला बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं अनुभवजन्य अधिगम हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपक कुमार सिंह, स्वागत डॉ शेफालिका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुसुम लता ने किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने मतदान से संबंधित शपथ ग्रहण किया। शपथ का वाचन डॉ दीप नारायण ने किया। तत्पश्चात रैली निकाल कर स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक किया। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में श्रमदान के माध्यम से वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। समस्त कार्यक्रम में डॉ चन्दन साहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिखा तिवारी, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ शिव कुमार, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ विद्या सिंह, समस्त कर्मचारी, कौशल विकास के छात्र- छात्राओं एवं स्वयं सेवकों सहित लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे।