*चोरों ने बनाया कम्पोजिट विद्यालय को निशाना*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में चोरो ने एक कम्पोजिट विधालय को निशाना बनाया । विधालय के कमरो के ताले तोड़कर उसमें रखी अलमारियो से सरकारी सामान पार कर दिया सुबह जब ग्रामीणो ने ताला टूटा देखा तो विधालय स्टाप को सूचना दी मौके पर पहुचे विधालय स्टाप सहित पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को लगभग तीन लाख रुपए की 152 वस्तुऐं चोरी हो जाने की लिखित शिकायत की है।
क्षेत्र के ग्राम शाहपुर लालपुर में स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे प्रोजेक्टर, स्पीकर, मोनीटर, सीपीयू, गैस सिलेण्डर, विज्ञान किटे, गृहविज्ञान किटें सहित सेफ में रखा सामान सहित सरकारी अभिलेखों को पार कर दिया। सुबह गांव के लोग जब उधर से गुजरे तो उन्होनें विद्यालय का ताला टूटा देखा तब विद्यालय स्टाफ को सूचना दी। विद्यालय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची इन्चार्ज प्रधानाध्यापिका स्मृति दीक्षित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे मलगवां चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी की। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय से करीब तीन लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। जिसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। जिसकी लिखित तहरीर कोतवाली सहित उच्चाधिकारियो को दी गयी है।