बच्चे—बच्चे को याद होगा आप का चुनावी घोषणा पत्र
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपना घोषणा पत्र 30 अगस्त तक जारी कर देगी। यह घोषणा पत्र दिल्ली सरकार की तर्ज पर मुद्दों पर आधारित होगा।
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में विधायक सौरभ भारद्वाज तथा अलका लांबा ने शनिवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। यह घोषणा पत्र पारंपरिक चुनावी घोषणा पत्र की तरह नहीं होगा। इसे एयर कंडीशन कमरे में बैठकर या फिर पांच साल पुराने घोषणा पत्र में कट—पेस्ट कर नहीं तैयार किया जा रहा। यह घोषणा पत्र मुद्दों पर आधारित होगा। दिल्ली की तर्ज पर इन मुद्दों के लिए जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। उनके सुझावों पर एक्सपर्ट की टीम उनके समाधान के लिए सुझाव देगी और फिर इन्हें जनता के सामने रखा जाएगा।