*गला रेतकर हत्या के प्रयास में चार के खिलाफ मामला हुआ पंजीकृत*
*अजीतमल,औरैया।* फूलपुर गाँव निवासी हिमांशु का गला रेत दिये जाने की घटना मे पुलिस ने गाँव के ही राजेश दोहरे, ब्रजेश शर्मा, मनोज दिवाकर और राजेश शुक्ला के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। फू
लपुर गांव स्थित पानी की टंकी पर देखभाल के लिए बतौर संविदा कर्मी के रूप में फूलपुर गाँव निवासी प्रांशु उर्फ प्रियांशु पुत्र रज्जन के स्थान पर रात के समय पानी की टंकी की देखभाल के लिए उसका बड़ा भाई मनरेगा मजदूर, हिमांशु पानी की टंकी के पास बने कमरे में लेटता है। बीते बुधवार की सुबह स्वजनों को उसके गले रेत दिये जाने की जानकारी हुई। सीएचसी अजीतमल मे प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स सैंफई रेफर कर दिया गया था। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। उप निरीक्षक सुधीर भरद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। जाँच उपरांत विधिक कार्य वाही की जायेगी। घटना का खुलासा करने के लिए कुछ लोगों से पूंछतांछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
