*6 घंटे की देरी से कंचौसी पहुंची फरक्का एक्सप्रेस*
्कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस, पटना,आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन लेट होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन लेट होने के चलते यात्री बसों और प्राइवेट वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गयें।भटिंडा से मालदा टाउन होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि आए दिन ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण परेशानी हो रही है।चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चालीस मिनट की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसके कारण कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज, बिंदकी , ऊंचाहार,जाने वाले यात्री परेशान हुए। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया ट्रेन लेट होने की जानकारी यात्रियों को पूछताछ केंद्र से दी जा रही है।