एक बड़े बीजेपी नेता ने बताया की भाजपा , कांग्रेस CCTV कैमरा योजना का विरोध
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि इस बात में कोई दौराए नहीं है की भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों ही आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिए गए सभी जनहित के फैसलों का विरोध करते रहे हैं। परन्तु जिस प्रकार से दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली में लगने वाले CCTV कैमरा के प्रोजेक्ट का विरोध किया ये बड़ा ही हैरान कर देने वाली बात है ये समझ के बिलकुल परे है कि भाजपा और कांग्रेस क्यों नहीं चाहती की दिल्ली में CCTV कैमरा लगे। जनहित के इस कार्य से भाजपा और कांग्रेस को क्या परेशानी है ये समझना मुश्किल है। अगर दिल्ली में CCTV कैमरा लगते हैं तो दिल्ली में बढती चोरी और हिंसा की वारदातों पर लगाम लगेगी। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधो पर रोक लगेगी। तो क्या भाजपा और कांग्रेस नहीं चाहती की दिल्ली में अपराध की वारदातें ख़त्म हों, दिल्ली की महिलाएं बेख़ौफ़ घर से निकल सके और दिल्ली में क़ानून ब्यवस्था बेहतर हो। *राघव चड्ढा ने बताया कि भाजपा के एक राष्ट्रिय नेता ने मुलाकात कर यह सूचना दी है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं की किसी भी कीमत पर दिल्ली में CCTV कैमरा नहीं लगने चाहियें क्योंकि अगर दिल्ली जगह जगह में CCTV कैमरा लग गए, तो भाजपा और कांग्रेस चुनावों में शराब और पैसा नही बांटएंगे और उनकी और उनकी राजनीतिक दुकानों पर ताला लग जाए गा।