*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को अटल बिहारी अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला कोठीपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी क्षमता वाली प्रयोगशाला है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रतिभाएं छुपी है। उनका निखार करना ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाले छात्रों को अवसर प्रदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग निकलकर वैज्ञानिक बन सकें। इसी सोच के तहत ग्राम कोठीपुर प्रधान अमरेश पांडे ने इस लैब की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया।आज गुरुवार को दिल्ली से आए हुए ट्रेनर ने ए आर पी को प्रयोगशाला में दिए टिप्स और यही लोग बच्चों को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में सिखाएंगे। लगातार प्रतिदिन दो विद्यालय से लगभग 20 छात्र जूनियर विद्यालय के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाले 10 विज्ञान टीचर है।जिन्हें इसरो टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। तथा आज वही टीचर बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुनील यादव इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर, अखिलेश चतुर्वेदी, सुबोध कुमार ए आर पी,रिषभ कुमार, हर्षवर्धन त्रिपाठी, अंजलि तिवारी, अनुराग शर्मा, आलोक कुमार,ओम नारायण दुबे ए आर पी, मोहम्मद हमीद ए आर पी, ध्रुव नारायण ओमर, प्रहलाद नारायण ओमर, प्रबल प्रताप सिंह ए आर पी, रविंद्र कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।