*ग्राम पंचायत कन्हो मे डी पी आर ओ ने बाँटे कंबल*

बहुउद्देशीय पंचायत भवन के गेट का किया उद्घाटन, अच्छे कार्यो के लिए प्रधान को सम्मानित भी किया l

फफूँद l औरैया l

बुधवार को अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्हो मे डी पी आर ओ श्रीकांत यादव ने बहुद्देशीय पंचायत भवन के गेट का उद्घाटन किया,उन्होंने पंचायत के गरीब व असहाय व्यक्तियो को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण किये कंबल पाकर गरीबो ने राहत महसूस करते हुए ख़ुशी जताई l पंचायत भवन मे कम्यूटर की शिक्षा ले रहे बच्चों को किटों का वितरण भी किया गया l अम्बेडकर पार्क मे लगी बाबा साहब की मूर्ति का डी पी आर ओ ने अनावरण किया l पंचायत मे किये गए विकास कार्यों के लिए महिला प्रधान पारुल पत्नी साहुल को सम्मानित किया l इस अवसर पर कोठीपुर प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट, समाज सेवी विनोद दोहरे सहित सैकड़ो ग्रामीण उस्थित रहे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *