विधायक के जन्मदिन पर बही काव्य की धारा*

*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार देर शाम स्थानीय कलक्ट्ररी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय सपा विधायक प्रदीप यादव एडवोकेट के जन्मदिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष बारेलाल पाल की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में देर रात तक मौजूद कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। देश के ख्यातिलब्ध गीतकार डा० राजीवराज द्वारा सुनाई गई ‘ खिंचाते चाय पर फोटो वतन की बात करते हैं, उठा कॉलर हमारे जोशो फन की बात करते हैं। मगर शोषण पे जनता के लगा जाते हैं वो चुप्पी, शंहशाहे वतन तो सिर्फ मन की बात करते हैं।’ खूब सराही गयी। फतेहपुर से आये कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून की रचना ‘ सरल इतने भी मत बनना समझकर काँच ही तुमको, लगा दे ठोकरें कोई कि चकनाचूर हो जाओ’ पर जमकर तालियां बजीं। .नागपुर महाराष्ट्र से पधारी कवियत्री मंजू पुष्प कारेमोरे ने नारी शक्ति को और मजबूत बनाने की बात करते हुये कहा-लगाकर शांती का एक स्वर नया सरगम बनाना है। लगाकर सदभावना का एक रंग नया परचम बनाना है। लगाकर प्रेम की बलिदान की और त्याग की तश्वीर हमें मिल जुल के नारी का नया एलबम बनाना है। कवियत्री डा० मंजू मृदुल ने मां की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भले ही साथ हो सारा जमाना पर न जाने क्यों , मुसीबत में हमेशा माँ तेरी ही याद आती है। फतेहपुर से आये ओज के कवि नवीन शुक्ल नवीन ने- ग्रंथ लघुखण्ड हो गया होता वर कठिन दण्ड हो गया होता, मीरा पीती न यूं हलाहल तो प्रेम पाखण्ड हो गया होता। भी श्रोताओं को खूब पसंद आयी। इसके अलावा हास्य के सशक्त हस्ताक्षर इंजीनियर उमेश द्विवेदी की रचना पत्नी वेतन सी लगती है, बोनस लगती सबको साली। पर श्रेताओं ने जमकर ठहाके लगाये। इसके अलावा छतरपुर के अभिषेक अरजरिया , विधायक प्रदीप यादव,औरैया के निर्मल पाण्डेय, इटावा के गीतकार अशोक यादव एवं स्थानीय युवा कवि अनवर हठेला ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। संचालन उमेश द्विवेदी ने किया। इस मौके पर आयोजकों तथा विधायक ने आमंत्रित कवियों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सपा नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल , श्याम बाबू यादव, दीपू यादव, रचना सिंह सेंगर, ललिता राठौर , प्राचार्य डा० इकरार अहमद , विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ,डा० इफ्तिखार हसन, सभासद सचिन गुप्ता, सभासद कृष्ण कुमार कश्यप, पुष्पेन्द्र यादव रिंकू , अरुण त्रिपाठी, राजेन्द्र अम्बेडकर, रमेश चन्द्र शुक्ला, विपिन गुप्ता, सुनील दुवे एडवोकेट, गौरव यादव प्रिंस, उमेश पालीवाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव, प्रतीक पोरवाल बंटी , अजय पैराडाइज, प्रवीन अग्रवाल, मोहित यादव, अख्तर राईन आदि मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *