*तीन किलोमीटर कलेक्ट्री रोड कच्चा होने से राहगीरों को हो रही परेशानी*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कंचौसी से दिबियापुर को जोड़ने वाले कलेक्ट्री रोड का आजादी के बाद से अब तक पक्का निर्माण नहीं हो सका है। ये मार्ग लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बारिश के समय तो इससे निकलना मुश्किल हो जाता है। लोग ने कई बार निर्माण की मांग लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। कंचौसी रेलवे स्टेशन से सुखमपुर ,बिझाई होते हुए दिबियापुर जाने वाली कलेक्ट्री रोड का तीन किलोमीटर मार्ग आजादी के बाद से अब तक ये मार्ग कच्चा है। बरसात में इस मार्ग से निकलना दूभर हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को पांच-छह किलोमीटर का चक्कर काटकर कंचौसी खरीदारी करने के लिए जाना पड़ता है। सरकारें बदलती रही लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई। जनप्रतिनिधियों ने भी इस तीन किलोमीटर रोड का निर्माण करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य रोड से यह रास्ता हमारे गांव के लिए सीधा पड़ता है। कच्चा होने के कारण बरसात में इस रास्ते से किसान अपनी फसल को ट्रैक्टर पर लादकर नहीं निकाल सकते हैं। ऐसे में कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कलेक्ट्री रोड मार्ग को पक्का कराए जाने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *