*ईदगाह मार्ग की टूटी सड़क को बनवाने के लिए डीएम से मिले चैयरमैन*
*फफूंद,औरैया।* कस्बे के पाता बाईपास से बड़ी ईदगाह को जाने वाली सड़क मिट्टी धंसने से टूट गई है।जिससे ईदगाह जाने वाले नमाजी और आसपास खेती करने वाले किसान बेहद परेशान हैं। उन्हें आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अहम समस्या को देखते हुए फफूंद चैयरमैन जिला अधिकारी से मिले और एक उन्हें पत्र सौंपकर सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की।
फफूंद कस्बे के पाता बाईपास से बड़ी ईदगाह तक जिला पंचायत की ओर से डामर रोड बनी हुई है।छह माह पूर्व ईदगाह के नजदीक मिट्टी धंसने से सड़क टूटकर पगडंडी में तब्दील हो गई है। जिससे किसानों को खेतों पर आने जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।वहीं ईदगाह जाने वाले नमाजी भी परेशान हैं।सड़क को दुरुस्त कराने के लिए पांच माह पूर्व चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने जिला पंचायत को पत्र भी लिखा था जिस पर अवर अभियंता ने टूटी सड़क का मुआयना भी किया और जल्द उसको बनवाने का भरोसा दिया था।लेकिन काफी वक्त बीतने के बाद भी सड़क दुरुस्त नहीं हुई जिसको लेकर बुधवार को फफूंद चैयरमैन ने जिला अधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपकर बताया कि रमजान का पर्व 2 मार्च से शुरू हो रहा है ईदगाह में नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को टूटी सड़क के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ेगी टूटी सड़क की वजह से कभी भी कोई दुर्घटना भी हो सकती है।जिला अधिकारी ने जल्द ही सड़क को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।