*औरैया।* मंगलवार 21 जनवरी की रात्रि एक युवक बाजार की ओर से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। रास्ते में बाइक संतुलित होकर पलट गई, जिससे युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरान निवासी महेंद्र 22 वर्ष पुत्र अशोक मंगलवार की रात्रि करीब 11:00 बजे मोटरसाइकिल द्वारा बाजार की ओर से अपने गांव सुरान जा रहा था। रास्ते में बाइक असंतुलित होकर पलट गयी। जिससे बाइक चालक उपरोक्त युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा था।