*सरसों के खेत में पड़ा मिला युवती का शव*

*परिजनों ने लगाया गांव के युवक पर हत्या का आरोप,शव पर मिले चोट के निशान*

*औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मनकोड़ा गांव में सोमवार की दोपहर एक सरसों के खेत पर युवती का शव पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वही आरोपी युवक गांव से फरार हो गया है।
मनकोड़ा गांव निवासी रूपराम की तीन बेटियां है। सोमवार की दोपहर गांव के प्राथमिक स्कूल से 200 मीटर दूर सरसों के खेत पर रूपराम की सबसे छोटी बेटी 24 वर्षीय चमेली का शव पड़ा मिला। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही एक शादीशुदा युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। गांव में चर्चा है की युवक से युवती की दोस्ती थी। आज दोपहर कुछ लोगों ने युवक को युवती के साथ मारपीट करते देखा। जिस पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जब तक पहुंचे तब तक युवक फरार हो गया था। युवती की मौत हो चुकी थी। युवती के शव पर चोट के निशान थे। हाथ में नाखून के निशान थे। मारपीट से युवती को टॉयलेट हो गई थी। गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती की बड़ी बहन राजेंद्री ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की युवक चमेली के साथ मारपीट कर रहा। इस पर उसने अपने पति को सूचना दी। पति जब तक आए तब तक युवक ने उसकी बहन की गला घोटकर हत्या कर दी थी। आरोपी युवक फरार है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। चौकी इंचार्ज मुकेश पाठक ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *