*पांच दिवसीय प्रवेश परीक्षा एवं निपुण जांच शुरू*

*औरैया।* सोमवार को तिलक महाविद्यालय में पांच दिवसीय’ प्रवेश परीक्षा’ एवं’निपुण जांच शिविर’ प्रारंभ हुआ। सी.एस.जे.एम.रोवर्स/ रेन्जर्स जिला संस्था विश्व विद्यालय कानपुर के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय विद्यालय के प्राचार्य प्रो ०(डॉo) रवि कुमार ने किया। .उन्होंने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग एक जीवन जीने की कला है। जिसके द्वारा सभ्य समाज का निर्माण होता है। शिविर संचालक के रूप रोवर्स प्रभारी डॉ राजेश कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ अनीता परिहार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रोवर प्रदीप त्यागी, शिविर संचालिका जिला संगठन आयुक्त रेन्जर श्रीमती अंजना सिंह के द्वारा ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत के द्वारा प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया । सहायक शिविर संचालक ललित शर्मा, रेंजर प्रभारी डॉ0 अनीता परिहार, जिला समन्वयक रोवर्स/ रोवर प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार तिलक महाविद्यालय के देख-रेख में शिविर का संचालन किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिन नियम, प्रतिज्ञा, मार्च पास्ट, कलर पार्टी एवं कैंप फायर का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें लगभग 15रोवर्स/ 20रेंजर्स ने प्रशिक्षण लिया .महाविद्यालय के प्रो०(डा०) प्रेम प्रकाश राजपूत प्रो०डा० सियाराम, डॉ अरविन्द सिंह, डॉ सोनिया मिश्रा, शिविर प्रारंभ होने की सभी को शुभकामनाएं दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *