*जनपद में विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लायें*

*जनकल्याणकारी योजनाओं/ कराए गयें कार्यों के पूर्ण विवरण के साथ सूची तैयार कर संबंधित विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों को करायें उपलब्ध-प्रभारी मन्त्री*
*औरैया।* आज 21 जनवरी मंगलवार को मा० राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों एवं जनपद के कानून व्यवस्था की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुरूप उपलब्ध कराते हुए उद्देश्य पूर्ति सुनिश्चित करें तथा स्वीकृत योजनाओं/परियोजनाओं की समयबद्धता के साथ मानक व गुणवत्ता के साथ लक्ष्य के अनुरूप समयावधि में पूर्ण कराये जिससे उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके और कार्य की उपयोगिता सिद्ध हो। . उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जाएं उनकी सूची विभागवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें जिससे कार्य का सत्यापन हो सके। मा० राज्य मंत्री ने कहा कि कार्य के पूर्ण कराने में जहां भी समस्या उत्पन्न हो उसके लिए सक्षम अधिकारी के स्तर से पत्राचार कराना हो तो उसे भी कराये जिससे कार्य की स्वीकृति व धनावंटन के कारण विलंब न हो। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आमजन महफूज रहें।उक्त अवसर पर मा० राज्य मंत्री ने भवन निर्माण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यक्रमों, पेंशन, पर्यटन, पंचायती राज, प्राथमिक शिक्षा पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक एवं उद्यमिता सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता आदि सहित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं /कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की जल जीवन मिशन हर घर जल के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब तक संतृप्त किये गए ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को 02 दिन में उपलब्ध करायें जिससे कार्य सत्यापन किया जा सके। उन्होंने जीएमडीआईसी को निर्देशित किया कि मा० मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को दिए गयें प्रशिक्षण की निपुणता के संबंध में प्रयोग के रूप उनसे कुछ कार्य कराया जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके द्वारा सही प्रशिक्षण लिया गया है। उन्होंने गोवंशों को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करने तथा उनके चारा- पानी की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी की।
जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बैठक में अवगत कराया कि गोवंशों के संरक्षण हेतु गोशालाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा गोशालाओं में गोवंशों की देख रेख सुनिश्चित करने के लिए सीसी टीवी लगाए गए हैं जिससे विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम व मुख्य विकास अधिकारी के मोबाइल पर गो संरक्षण केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि गोवंशों को हरा चारा मुहैया कराने हेतु खाली कराई गई चरागाहों की भूमि पर हरा चारा बोया गया है और आगे भी खाली कराये जाने वाले चरागाह की लगभग 120 हेक्टेयर भूमि को खाली कराकर हरा चारा बोए जाने की योजना है जिससे गोवंशों को सतत हरा चारा मिल सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति व छात्र-छात्राओं की शिक्षा के गुणवत्ता हेतु सतत कार्य किया जा रहा है और अनियमितता करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हुआ है। उन्होंने बैठक के अंत में मा० राज्य मंत्री महोदया को आस्वस्त किया कि सदन में दिए गए दिशा निर्देशों का सतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए योजनाओं/ परियोजनाओं को मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा साथ ही आगामी बैठक में वर्ष 2025 – 26 में विभागवार किए जाने वाले कार्यों की तैयार कार्य योजना को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने एवं उनके संबंध में किए जा रहे कार्य से अवगत कराया और कहा कि हर संभव प्रयास करके जनपद की कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा और किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।