*फफूंद,औरैया।* मंगलवार को अटल बिहारी अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला कोठीपुर में जो की प्रदेश की सबसे बड़ी क्षमता वाली प्रयोगशाला है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रतिभाएं छुपी है। उनका निखार करना ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाले छात्रों को अवसर प्रदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग निकलकर वैज्ञानिक बनें। इसी सोच के तहत ग्राम प्रधान कोठीपुर के अमरेश पांडे ने इस लैब की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया था। .उन्होंने कहा कि जब से लगातार प्रतिदिन दो विद्यालय से लगभग 20 छात्र जूनियर विद्यालय के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाले 10 विज्ञान टीचर है।जिन्हें इसरो टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। तथा आज वही टीचर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है पूरा सहयोग मास्टर ट्रेनर सुनील यादव इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के द्वारा किया जा रहा है। इस तरह आज तक लगभग 25 विद्यालयों के 500 छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ।अभी भाग्यनगर ब्लॉक के जूनियर विद्यालय का प्रशिक्षण चल रहा है इस तरह पूरे जनपद के सातों ब्लॉकों के जूनियर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कराया जाएगा और अंतरिक्ष से संबंधित एक प्रतियोगिता कराई जाएगी उसमें टॉप 10 छात्रों को इसरो अहमदाबाद का विजिट भी कराया जाएगा आज 21 जनवरी को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुआ तथा मुरैना रामदत्त सिंदुरिया आलमपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदरपुर के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया।