*जिला अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर किया निर्देशित*

*औरैया।* आज 21 जनवरी मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं नो हेलमेट एवं नो फ्यूल रणनीति लागू करने के सम्बन्ध में पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प में तेल लेने के लिए आते हैं, उन्हें तेल न दिया जाये, हेलमेट लगाकर आने वालों को ही तेल दिया जाये इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिस ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर लगा हो उसे ही तेल दिया जाये, जिस टैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा है उसे तेल न देने के साथ-साथ रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर साफ-सफाई एवं महिला/पुरूष शौचालयों को साफ-सुथरा बनाये जाने के साथ ही पेयजल एवं हवा की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल, नो शीट बेल्ट, नो फ्यूल के होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को दियें। उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिये कि सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए और बोतल में वाहन चालकों को पेट्रोल न दें साथ ही पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार का मिलावट न करें और ग्राहकों के साथ घटतौली न करें। इस अवसर पर एआरटीओ सुदेश तिवारी , जिलापूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघव मिश्रा, महामंत्री राम जी उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता , मंत्री विनीत सिंह , राजेंद्र सिंह, राम जी उपाध्याय , अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *