*लूटपाट के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 3800 रुपए व बाइक बरामद*
*औरैया।* कोतवाली औरैया और स्वाट व सर्विलान्स की संयुक्त टीम ने 21 जनवरी 2025 को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। टीम ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3,800 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए।1
3 जनवरी 2025 को आर्य नगर निवासी अनुराग मिश्रा ने कोतवाली औरैया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी का पर्स दर्शन महाविद्यालय के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने छीन लिया। इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 21 जनवरी 2025 को ग्राम बरमूपुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त रोहित कंजर (19 वर्ष) और देवा (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने औरैया- दिबियापुर रोड पर लूटपाट की घटना और सरकारी अस्पताल अछल्दा के पास चेन छीने जाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा, अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले एक मगल सूत्र की चैन 7000 रुपये में बेच दी थी। बरामदगी में एक सफेद मटमैला पर्स, 3800 रुपए नकद, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो वी 20) शामिल है। अभियुक्त रोहित कंजर का आपराधिक इतिहास भी रहा है, और उस पर पहले भी चोरी और लूटपाट के आरोप दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में स्वाट व सर्विलान्स टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार और कोतवाली औरैया के प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की।
