*तहसील में 175 किसानों को दी गयी घरौनी*
*अजीतमल,औरैया।* सरकार की योजना हर व्यक्ति का अपनी जगह का हो स्वामित्व योजना के तहत आज शनिवार को तहसील परिसर सहित तहसील क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किसानों को उनकी जगह का स्वामित्व की कॉपी सौपी गयी। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया एवं तहसीलदार जितेश वर्मा बीडीओ अतुल यादव के साथ आये हुए किसानों को उनके स्वामित्व की कॉपी सौपकर किया। . उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव गली में खाली पड़ी जगह किसकी है? इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते थे, जिसके लिये सरकार द्वारा जगह के स्वामित्त की घरौनी बनाये जाने का कार्य काफी समय से चल रहा था। जिसको पूर्ण कर आज उनके स्वामित्व के कागजात उन्हें सौपे गयें हैं। उन्होंने तहसील के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातर किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिये लाभकारी योजनायें प्रदान कर रही है, जिनको उन तक पहुंचाना आप कर्मचारियो का है, जिन्हें वह जिम्मेदारी से निभाने का कार्य करें। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र से आये 175 किसानों को उनके स्वामित्व के कागजात सौपे गयें। तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि तहसील में कार्यक्रम आयोजित कर 175 लोगों को बुलाया गया था, जिन्हें घरौनी के कागज सौपे गये हैं। वही तहसील क्षेत्र सेऊपुर, भदसान, बीघेपुर, गौहानीकला तथा रुरूआ औरैया ग्राम पंचायत में भी कैम्प लगाकर के धरौनी का वितरण किया गया।