*मंदबुद्धि युवक का शव सेंगर नदी के पास मिला*

शनिवार की सुबह लगभग दस बजे थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर खाम से निकली सेंगर नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंची । पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। पिता कैलाश बाबू ने अपने पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शिनाख्त करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कैलाश बाबू ने बताया कि उनका पुत्र मंदबुद्धि था, उसको दौड़ा भी आता था। वह अपने साथ में भट्टा पर रखते थे। 9 जनवरी को वह कही निकल गया था। आज उसका शव मिला है। इस सम्बंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप जादौन ने बताया कि एक मंदबुद्धि युवक की गुमशुदगी दर्ज थी, जिसका शव सेंगर नदी के किनारे मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनो ने कोई आरोप नही लगाया है। फिर भी सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।