*अधेड़ के फांसी लगाये जाने के मामले मे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार*

*गीतम कठेरिया अभी भी है पुलिस की पकड़ से दूर*
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के सोनासी गाँव निवासी 50 वर्षीय मजदूर सतीश चंद्र ने गाँव के बाहर स्थित अनिरुद्ध राठौर के ट्यूबबेल के पास खड़े शहतूत के पेड़ की डाल पर अपने ही गमछे का फांसी का फँदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ममता ने गॉव के ही निवासी गीतम कठेरिया सहित तीन लोगो के खिलाफ धमकाये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ज्ञात हो 01 नवम्बर को मृतक सतीश की 17 वर्षीय पुत्री रोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका गाँव के ही पारिवारिक भाई पंकज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाह न होने पर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया था। तो वही रोली के पिता ने पंकज के खिलाफ धमकाने तथा हत्या के लिये उकसाने आदि की धाराओं में कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इसी मुकदमें की सुलह करने के लिये गॉव के एक व्यक्ति सहित पंकज के परिजन लगातार उस पर दबाब बना रहे थेे। गुरूवार की रात्रि में भी उक्त लोगों द्वारा मृतक को धमकाया गया था तथा उसे समझौता करने को मजबूर किया जा रहा था, जिसके चलते शुक्रवार की सुबह उसने आत्म हत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ममता ने गांव के गीतम कठेरिया सहित पंकज के पिता रामाधार एवं उसके चचेरे भाई राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वही परिजनों ने दाहसंस्कार के पहले गीतम कठेरिया सहित सभी आरोपियों को गिरप्तार किये जाने की मांग की थी।
कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पंजीकृत मुकदमें में आरोपी राजकुमार तथा रामाधार को गिरप्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया है। शीघ्र ही बकाया बचे एक आरोपी को भी गिरप्तार कर जेल भेजा जायेगा।