*औरैया में घटतौली की शिकायतों पर सहायक नियंत्रक ने की छापामारी*

*औरैया।* जनपद में पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर लगातार हो रही घटतौली की शिकायतों पर शुक्रवार कानपुर से औरैया पहुंची सहायक नियंत्रक ने दर्जनों पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर छापामार कार्रवाई की है।
. जांच के दौरान धरम कांटों पर टेस्ट बांट नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चालान किए गयें हैं। छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही पैट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं श्रीमती तिवारी ने बताया कि औरैया जनपद में छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। कानपुर से औरैया पहुंची सहायक नियंत्रक श्रीमती प्रणिता तिवारी शुक्रवार को अचानक ककोर मुख्यालय पर कांटा बांट कार्यालय पहुंची और वरिष्ठ निरीक्षक गया प्रसाद यादव को साथ लेकर बाजार में पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि पैट्रोल पंप और धरम कांटों पर सही तौल नहीं किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और जिसमें बी एच फिलिंग तथा अभिषेक किसान सेवा केन्द्र पर डिलीवरी की जांच की गई।कई धरम कांटों पर टेस्ट बांट नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चालान किए गए हैं। जब की जांच के दौरान सभी पेट्रोल पंपों पर कोई कमी नहीं पाई गई है। इस दौरान विजय सिंह भी साथ में रहें।