*फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या*


01 नवम्बर को सतीश की 17 वर्षीय पुत्री रोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका गाँव के ही पारिवारिक भाई संदीप के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाह न होने पर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि 03 नवंबर को सतीश की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर को संदीप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना जारी है। स्वजनों का आरोप है कि रोली की मौत के मामले में गाँव के ही कुछ नामजद लोग समझौता करने का दबाब बना रहे थे। पुत्री के प्रेम प्रसंग मे भी उन लोगो ने जान से मारने की धमकी दी थी। तब रोली ने आत्महत्या कर ली थी। अब दर्ज मामले में समझौता करने के लिए गत गुरुवार को भी दबाब बनाया। न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी से मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण सतीश ने आत्महत्या कर ली।
*पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार*
गीतम कठेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित स्वजनों को समझाया गया। कोतवाल द्वारा गिरफतारी का आश्वाशन दिया गया। और तब अंतिम संस्कार हो सका।