*फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के सोनासी गाँव निवासी 50 वर्षीय मजदूर सतीश चंद्र ने गाँव के बाहर स्थित अनिरुद्ध राठौर के ट्यूबबेल के पास खड़े शहतूत के पेड़ की डाल पर अपने ही गमछे का फांसी का फँदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह खेतों की ओर जा रहे लोगों की नज़र पडी तो स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों में पुत्र विशाल, पत्नी ममता सहित अन्य लोगों में चीख़ पुकार मच गई। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा। कार्यवाही की मांग करते हुए शव को नही उठने दिया। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, कोतवाल राजकुमार सिंह ने स्वजनों को समझा बुझाकर कार्यवाही का आश्वाशन दिया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

01 नवम्बर को सतीश की 17 वर्षीय पुत्री रोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका गाँव के ही पारिवारिक भाई संदीप के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाह न होने पर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि 03 नवंबर को सतीश की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर को संदीप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना जारी है। स्वजनों का आरोप है कि रोली की मौत के मामले में गाँव के ही कुछ नामजद लोग समझौता करने का दबाब बना रहे थे। पुत्री के प्रेम प्रसंग मे भी उन लोगो ने जान से मारने की धमकी दी थी। तब रोली ने आत्महत्या कर ली थी। अब दर्ज मामले में समझौता करने के लिए गत गुरुवार को भी दबाब बनाया। न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी से मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण सतीश ने आत्महत्या कर ली।
*पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार*
गीतम कठेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित स्वजनों को समझाया गया। कोतवाल द्वारा गिरफतारी का आश्वाशन दिया गया। और तब अंतिम संस्कार हो सका।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *