*-21 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को धूमधाम से कराये संपन्न।-*

*-विवाह कार्यक्रम आयोजन की सभी व्यवस्थाएं संबंधित नोडल अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ समय से करें पूर्ण।-*

*-कार्यक्रम में आने वाले पात्र वर/वधू के साथ-साथ परिवारीजनों को लाने ले जाने की व्यवस्था करें सुनिश्चित।-*

*औरैया।* आज 17 जनवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आगामी 21 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत संपन्न होने वाले विवाह कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए धूमधाम से आयोजित करने के लिए की गई बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र जोड़ों के चयन (सत्यापन) के उपरांत यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवारीजन सहित कार्यक्रम स्थल तक कैसे लाया व ले जाया जाए इसकी पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर लें जिससे सभी पात्र जोड़े एक साथ परिवारीजन के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन की व्यवस्था अनुरूप दी जाने वाली सामग्री आदि गुणवत्तापूर्ण हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि उसकी उपलब्धता जिम्मेदारी के साथ विवाह उपरांत प्रत्येक जोड़ो को हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि विवाह संबंधी सभी कार्यक्रम (हवन,नाच, गाना बैंड़) सहित भोजन व्यवस्था भी उचित व अच्छी गुणवत्ता की हो इसमें किसी प्रकार की कोई खामी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कन्यादान पुण्य का कार्य है इसमें वह स्वेच्छा से भागीदार बन सकते हैं और ऐसा करने से कन्या पक्ष को एक अभूतपूर्ण खुशी मिलेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० इन्द्रा सिंह, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *