*औरैया।*’ आज 16 जनवरी को उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में दी गयी व्यवस्थानुसार कृषि यंत्र रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर माउन्टेन स्प्रेयर, स्ट्रारीपर, कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी), सुपर सीडर आदि अनुदान सं०-11 एवं 83 के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल/वेवसाइट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी.ल.ई.सी.) के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जाना है। . तत्क्रम में जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन पार्ट-2 एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू पार्ट-3 योजनान्तर्गत अनुदान पर वितरण हेतु कृषि यंत्रों में लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी से कराये जाने के लिए दिनांक 17 जनवरी 2025 को समय अपरान्ह 01:00 बजे स्थान कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार ककोर, औरैया में निर्धारित किया गया है। अतः जनपद के ऐसे समस्त सम्बन्धित कृषक बन्धु जिनके द्वारा कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कृषि विभाग के पोर्टल पर की गयी है। उक्त निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित रहकर ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता करने का कष्ट करें।