गरीबों की मदद करना ही साक्षात ईश्वर की पूजा करना-दीपू सिंह*

*स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास ने 250 गरीबों को बांटे कंबल*
*औरैया।* शहर के आर्यनगर काली माता मंदिर परिसर में स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास द्वारा सर्दी के मौसम में गरीबों को राहत देने के लिए कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम सयोजक के रूप में मौजूद रहकर कुंवर रविंद्र सिंह कुशवाह ने 250 कंबलों का वितरण किया। तथा गरीबों की सेवा को सच्ची समाज सेवा बताया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा कि गरीबों असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा करने के समान है। . स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास की जितनी भी तारीफ की जाए वह बहुत ही कम है। सर्दी के मौसम में समाज सेवियों ने गरीबों को कंबल बांटकर मानवता का जो परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में गुरुवार को स्वर्गीय जिया जी की 14वी पुण्य तिथि पर सर्दी से बचाव के लिए 250 गरीबों को कंबल वितरित किए गए। स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास के कुंवर रविंद्र सिंह कुशवाह के साथ आए हुए अन्य लोगो ने गरीबों को कंबल वितरित किए। शहर के आर्यनगर स्थित काली माता पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कंबल वितरण से पहले में स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास एवं क्षत्रिय महासभा के संरक्षक कुंवर रविंद्र सिंह कुशवाह द्वारा सौरभ एंड पार्टी से भजनांजलि संपन्न हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, रूद्रपाल सिंह कुशवाह, शिवकुमार गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर रुद्रपाल सिंह, कुंवर रविन्द्र सिंह कुशवाह सहित भूपेंद्र सिंह कुशवाह, एडवोकेट दीपेंद्र सिंह कुशवाह, गौरव सिंह, अंकित सिंह, देव सिंह, शिवपाल सिंह जादौन, राम वीर चौहान, एस पी सिंह, हिमांशु पोरवाल, रामू सेगर, अनिल कुमार गुप्ता, बी सी सर्राफ, रमन पोरवाल, धीर सिंह भदोरिया,हरवंश सिंह सेंगर, सुनील दुबे, प्रेम नारायण मिश्रा, नरेंद्र सिंह, श्रीनारायण गुप्ता,बृजेश सेगर, सहित आकाश अवस्थी, सत्यनारायण त्रिवेदी, कन्हैया पोरवाल, पिंटू पोरवाल कई लोग मौजूद रहें।