प्रवर्तन कार्य करते हुए राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करें सुनिश्चित*

*शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई कार्य योजना पर अमल करते हुए पूर्ण करें*

*औरैया।* आज 16 जनवरी गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में कर-करेत्तर/राजस्व वसूली के कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि लक्ष्य पूर्ति के लिए बनाई गई कार्य योजना के अनुरूप प्रवर्तन कार्य करते हुए राजस्व वसूली करते हुए लक्ष्य पूर्ति शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, स्टांप, आबकारी, परिवहन, विद्युत, नगर निकाय, वानिकी, भू-राजस्व, सिंचाई, खनन, विविध देय , कृषि विपणन तथा वाट माप विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह,तहसीलदार सदर रणवीर सिंह तहसीलदार बिधूना अविनाश, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *