करोड़ो खर्च के बाद भी नही मिला जल,कैसे हो जल जीवन मिशन का सपना पूर्ण

बेला औरैया।
जनपद के विकास खण्ड सहार के ग्राम औरों में विगत माह अक्टूबर में औरैया जिलाधिकारी की ग्राम चौपाल में जल जीवन मिशन के तहत नलकूप विभाग को आदेशित किया गया ,की 30 नवम्बर तक हर घर मे टोटी तक जल पहुँचना है,लेकिन टोटी तक पानी तो दूर यहाँ टोटी ही नही लगी,अपितु रोड किनारे बड़े गड्डे नही भरे गए,जिनमे आये दिन घने कोहरे से कोई हादसा होता है।शिकायत करने पर नही हुआ कोई असर।
जनपद औरैया के विकास खण्ड सहार के अंतर्गत ग्राम औरों में शासन द्वारा दी गई योजना जलजीवन मिशन योजना का सपना ,हकीकत का सपना ही बनता नजर आ रहा है।ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम औरों में जिलाधिकारी औरैया इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा विगत 19 अक्टूबर को एक नलकूप विभाग को 30 नवम्बर तक 2024 तक हर घर तक पानी पहुँचाना था,लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी टोटी तक पानी की बात तो कोसो दूर यहाँ अभी तक टोटी ही नही लगी।जिस जगह पानी की टँकी लगी है वहाँ भी कार्य अधूरा खुदा पड़ा है।वही कर्मचारी मोहित गुप्ता ने बताया ,पानी सप्लाई हेतु विधुत सप्लाई का कनेक्शन नही है,सोलर प्लांट का कार्य अभी अधूरा है,जेनरेटर से फिटिंग नही है।इसलिये कार्य धीमी गति से हो रहा है।ग्रामीण सबाना,जुनैद, तुलाराम,धर्मवीर,जगपाल,अंशुल अन्य लोगों ने बताया कि पानी सप्लाई की फिटिंग हेतु कई महीनों से रोड के किनारे बड़े गड्ढे खुदे हुए पड़े है,जिसमे 1 दिन कोई गिर भी गया,लेकिन लोगो के रहते सही सलामत निकाल लिया गया,घने कोहरे के कारण गड्डा नही दिखता है,इसकी शिकायत नलकूप विभाग को दी गई तो उनके कान में जू तक नही रेंगी।
जल निगम जेई अनूप कुमार से बात हुई उन्होंने बताया कार्य चल रहा है समय लगेगा पूर्ण होने में।
*बजट के अभाव में कार्य पूरा नही हो सका ,टोटी लगाने के लिए पर्याप्त नही है।
ठेकेदार,मोहित गुप्ता
*