April 18, 2025

*टप्पेबाजों ने बस में बैठे व्यापारी की जेब से 50 हजार रुपये किये पार*

*चलती बस से रुपये लेकर कूदा टप्पेबाज साथी की बाइक से हुआ फरार*

*फ़ोटो-टप्पेबाज युवक को पकड़कर ले जाती पुलिस*

*बेला औरैया।* थाना क्षेत्र के बेला कस्बे में आज दोपहर तीन युवकों ने बस में बैठे एक ब्यापारी की जेब से 50 हजार रुपयें पार कर दिए, शक होने पर पीड़ित ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
. पीड़ित की जानकारी के अनुसार आज दोपहर बेला कस्बा निवासी राम जी लाल व्यापारी अपने घर से 50-50 हजार रुपये की 2 गड्डी पेंट की जेब मे डालकर रोडवेज बस द्वारा कानपुर भवन निर्माण के लिए ले जा रहे थे, बस बेला चौराहे से निकलकर मलहौसी मोड़ के निकट ही पहुँची थी,तभी बस में सवार 2 युवकों ने उनकी जेब काटकर 50 हजार रुपये निकाल लिए,जब उन्हें अपनी जेब मे कुछ शक हुआ तो उन्हों ने हांथ डालकर देखा तो उनकी जेब से एक गड्डी गायब थी,तभी पास में ही खड़े युवक से पूंछताछ की तो दोनों युवक भागने लगे, तभी एक युवक गाड़ी से भागने लगे तभी बस में बैठे लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया,बल्कि दूसरा युवक गाड़ी से कूद गया और पीछे से आ रहे बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला,घटना की जानकारी होते ही पीड़ित के पुत्र ने चोरी कर रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुँचे याकूबपुर चौकी प्रभारी मुलेन्द्र सिंह ने अपराधी युवक को पकड़कर थाने ले गई।जिसमे थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूंछताछ चल रही है,तहरीर के आधार पर जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *