*ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने चकरोड का चौड़ीकरण करवाया*

*बेला औरैया।* जनपद के विकासखण्ड सहार के ग्राम औरों में ग्रामीणों ने डीएम चौपाल में खेत के चकरोड को चौड़ा करने के लिए अपनी समस्या रखी थी, जिसे जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था, कि लेखपाल से जांच करवा के ये कार्य जल्द पूरा कराया जाए।
जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान रामनिवास कठेरिया ने ग्रामीणों से बातचीत कर नरेगा कर्मियों से चकरोड चौड़ा करवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।औरों ग्राम प्रधान रामनिवास ने बताया चकरोड पर लगभग 50 वर्षो से कोई कार्य नही हुआ था, इसलिए चकरोड पर लीक ही रह गई थी।चकरोड का चौड़ाई करण गजापूर्वा गांव से औरों गांव तक कराया जा रहा है।जिससे बड़े वाहनों को निकलने को लेकर खेत के किसानों के आपस मे झगड़े हो जाते थे, लेकिन अब चकरोड अब चौड़ा होने से ट्रेक्टर बैलगाड़ी आराम से आने जाने लगे गे।और चकरोड सम्बंधित आने वाली अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी।