April 18, 2025

*राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर में निकाली साइकिल यात्रा*

*सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की यात्रा*

*फफूंद,औरैया।* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर पंच परिवर्तन साइकिल यात्रा निकाली गई। इसमें स्वयंसेवक हाथों में धर्म ध्वजा लेकर भारत माता के जयकारे और वंदेमातरम उद्घोष करते चल रहे थे। नगर फफूंद के महावीर धाम मंदिर से सौ वर्ष पूर्ण होने पर पंच परिवर्तन साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। सबसे आगे स्वयंसेवक हाथों में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। सभी साइकिलों पर भी ध्वज पताकाएं लहरा रही थीं। .यात्रा महावीर धाम से मुरादगंज तिराहा,मोतीपुर, अछल्दा चौराहा, चमनगंज तिराहा होते हुए महावीर धाम पर समाप्त हुई। वहीं जिला प्रचारक अनूप ने कहा कि यह साइकिल यात्रा पांच परिवर्तन के उद्देश्य से समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आयोजित की गई है। इसमें कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य एवं स्वदेशी का भाव जागृत करना प्रमुख है। ऐसी यात्राएं देश भर में की जा रही है। इस मौके पर जिला प्रचारक अनूप, जिलाप्रचार प्रमुख अजीत पाण्डेय, जिलासह बौद्धिक हरिओम, खंडचालक प्रशांत त्रिपाठी, खंड कार्यवाह भोले राजपूत, सह विभाग अखिलेश कटियार, उत्सुक सोनी, विनोद तिवारी, वीरेंद्र कुशवाह, सुरेश अवस्थी, आकाश शर्मा, सत्यम अवस्थी, अनुराग धनगर (सभासद) प्रहलाद राजपूत,मनीष राजपूत, मोहित राजपूत, नीलू, प्रबल शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *