*औरैया।* समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल द्वारा सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी महावीरगंज में सर्दी से ठिठुर रहे राहगीरों, निराश्रितों, ठिलिया वालों, रिक्शा, ऑटो, ई रिक्शा चालकों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बच्चों आदि लोगों को निःशुल्क गर्म चाय व बिस्कुट का वितरण किया गया, समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि रोजमर्रा में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर कोहरे की सर्दी का असर दिखाई पड़ने लगा हैं, पौष माह के चलते सहालग न होने से व्यापार की गति बहुत धीमी है, दिन छोटा होने की वजह से रोज कमाने खाने वाले लोगों की रोजी रोटी पर ग्रहण लगा हुआ है। सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ है। बिना काम के फुर्सत में बैठे लोगों ने गर्म चाय का आनंद लिया व समिति की पहल की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, अखिलेश पोरवाल, दीपक सोनी, आदित्य पोरवाल, हिमांशु दुबे, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आनन्द गुप्ता (डाबर), मनीष पुरवार (हीरु), रमन पोरवाल, विष्णु गहोई, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहें।