May 14, 2025

*फॉल्ट होने से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति*

*गेहूं में पानी लगाने के लिए किसान हो रहे परेशान*

*कंचौसी,औरैया।* 33 केवी की लाइन में फाल्ट हो जाने से करीब एक 12 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह पानी भरने के लिए लोग दूर-दराज तक गए। असेनी पावर हाउस से बिहारीपुर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी की लाइन में बुधवार रात 11 बजे के बाद फाल्ट हो गया। जिससे बिहारीपुर 33 उपकेन्द्र की बिजली गुल हो गई और बिहारीपुर उपकेन्द्र से जुड़े जमौली, चंद्रपुर, चमरोआ, रोशनपुर, बिनपुरापुर, सहायपुर, घसापुरवा, कंचौसी, ढ़िकियापुर, प्रसाद पुरवा सहित 12 गांवों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया। .बिजली न आने से लोगों को सुबह पानी के लिए तरसना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व महिलाओं को हुई। सुबह जानकारी होने के बाद विद्युत कर्मियों ने मशक्कत के बाद चमरोआ और ककोर मोड़ के बीच फाल्ट खोज निकाला। फाल्ट खोजने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा। 11 घंटे बाद दोपहर 12 बजे सप्लाई शुरू हो गई। इसके बाद प्रभावित इलाकों की जनता ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन हो रहे फाल्ट से परेशानी बढ़ गई है। रात के समय बिजली जाने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। आए दिन होने वाले फाल्टों से किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसल प्रभावित हो रही है, किसानों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।जिससे किसानों में रोष है। जेई सतीश जायसवाल ने बताया कि कोहरा ज्यादा पढ़ने से तारों में फाल्ट की समस्या आ रही है। जल्द ही पूरी लाइन की पेट्रोलिग की जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *