*लगातार ट्रेनों के आवागमन होने के कारण कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर 6 घंटे जाम से जूझे वाहन सवार*

कंचौसी स्टेशन की पूर्वी क्रासिग पर अक्सर वाहनों का जाम लगता है। इसके पीछे का कारण खस्ताहाल मार्ग व ट्रेनों का दवाब है। गुरुवार को कानपुर व दिल्ली छोर की तेजस एक्सप्रेस, कानपुर अलीगढ़ फास्ट मेमू, राजधानी एक्सप्रेस, मऊ आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं चार मालगाड़ियों और दो डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियों के निकलाने में जाम की स्थिति बनी। सुबह 5 बजे के करीब लगने वाला जाम 11 बजे तक बमुश्किल बहाल हो सका था।वाहन सवारों का कहना था कि कंचौसी से लहरापुर की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है। क्रासिग से होकर कानपुर देहात, तिर्वा कन्नौज के अलावा औरैया की ओर वाहन आते-जाते हैं। बावजूद राह आसान किए जाने के लिए अंडरपाथ का निर्माण अभी तक नहीं शुरू करवाया गया है। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने ट्रेनों के दबाव के कारण क्रासिंग पर जाम की स्थिति बनी रहती है।