*दो शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, 7 लाख का सामान बरामद*
*दिन में रेकी, रात में ताले तोड़कर करते थे चोरी*
*पुलिस टीम की कार्रवाई को एसपी ने सराहा*
*औरैया।* थाना दिबियापुर पुलिस ने 8 जनवरी 2025 को दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 7 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर अजमतपुर रोड के पास संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद हुए।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिन में कबाड़ बीनने के बहाने बंद मकानों की रेकी करते थे और रात में पेचकस व लोहे की छड़ से ताले व अलमारियां तोड़कर चोरी करते थे। बरामद सामान में एक बड़ा मंगलसूत्र, एक जंजीर, एक जोड़ी खड़ुआ, महिला व पुरुष अंगूठी, नकदी, एक हार, तीन बिछिया, दो जोड़ी पायल, एक कलाई घड़ी और चोरी में इस्तेमाल उपकरण शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित गिहार उर्फ बुंदेला (24) और बादल गिहार (22) के रूप में हुई है। बादल गिहार पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 457 /380/ 411/413 आईपीसी के तहत चोरी और अन्य अपराध शामिल हैं। रोहित गिहार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, उपनिरीक्षक नईम अहमद, सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरव सिंह, बृजेश शर्मा, आकाश चाहर, विशाल तंवर, विचित्र प्रताप सिंह और अनिल कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक औरैया, अभिजीत आर. शंकर ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना की।