April 18, 2025

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बृद्व की मौत*

*बकरी चराकर देर शाम घर लौट रहा था बृद्व*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के एग गॉव निवासी बृद्व को उस समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जब वह खेतो पर से बकरिया चराकर देर शाम घर वापिस जा रहा था। बृद्व की केा अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मेघ सिंह राजपूत (उम्र 60 वर्ष) पुत्र बालेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहियापुर में अपनी पत्नी सकरवती तथा नाती आर्यन और नातिन अनयना के साथ रहते है। तथा भूमि हीन है बकरिया आदि पालने का कार्य करते थे। उनका बेटा दीप सिंह हरियाणा में नौकरी करता है तथा अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ वही पर रहता है। बुधवार को प्रतिदिन की भॉति वह बकरिया लेकर के खेत पर गये थे और देर शाम वापिस घर लौट रहे थे जैसे वह गॉव के पास सड़क पार करने लगे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो कर गिर गये मौके पर पहुचे गॉव के लोगो ने एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। बृद्व की मृत्यु की खबर पाकर मौके पर पहुचे परिजनों में कुहराम मच गया। मौके पर पहुचे गॉव के लोगेा ने चौकी पुलिस एवं उनके बेटे को खबर की गयी। मौके पर पहुचे अनन्तराम चौकी इन्चार्ज सुधीर भरद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। देर रात्रि घर पहुचे मृतक के बेटे दीप सिंह ने बताया कि वह भूमिहीन है उसके पिता माता एवं उसके दो बच्चे गॉव रहते थें तथा वह हरियाणा रहकर नौकरी करता है। वाहन की टक्कर से पिता की मृत्यु हो गयी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *