*1750 मीटर लंबा बनेगा बाईपास ओवरब्रिज, सेतु निगम ने किया सर्वे*

*-सेतु निगम इकाई ने किया था जुलाई माह में सर्वे*
*अछल्दा,औरैया।* 13-बी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले आये दिन जाम से राहगीरों को निजात के लिए बाईपास ओवरब्रिज बनाने के लिये सेतु निगम एवं नाबार्ड की संयुक्त टीम ने ओवरब्रिज निर्माण के लिये जगह-जगह निरीक्षण किया।
कस्बा से बाहर बाईपास ओवरब्रिज की लम्बाई 1750 मीटर बनाई जाएगी। जिससे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कस्बा में बनी रेलवे की रेलवे क्रासिंग 13-बी पर लगने वाले जाम से अब निजात मिल जायेगी । गुरुवार को नाबार्ड की मुंबई से आई टीम के अरुण कुमार व सेतु निगम के इंजीनियर सर्वेस कुमार की टीम ने बाईपास ओवर ब्रिज का सर्वे कर बनाने की मंजूरी दे दी है। आदर्श इण्टर कालेज के पीछे से लेकर नहर बाजार तक करीब 1750 मीटर बाईपास ओवरब्रिज बनाने के लिये भूमि का निरीक्षण किया गया सर्वे टीम के अधिकारियों ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा शीघ्र ही किसानों एवं जगह मालिकों से भूमि अधिग्रहण कर बाईपास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शरू किया जायेगा। विदित हो कि जुलाई माह में बाईपास ओवर ब्रिज का सेतु निगम की टीम ने सर्वे किया था जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था बाईपास ओवर ब्रिज बनाने के प्रक्रिया उसी समय शुरू हो गयी गुरुबार को बाईपास ओवर ब्रिज बनाने को बनाने के लिये दलदली जमीन का भी निरीक्षण कर जगह सुनिश्चित करके सर्वे टीम द्वारा किया गया।