*33 केवी लाइन मे इंसुलेटर पंचर होने से दो घण्टे बिजली बाधित*

*अछल्दा,औरैया।* कस्बा समेत गांवो के उपभोक्ताओं को लगातार दो दिन से विधुत सप्लाई न मिल पाने के कारण शीत लहर में जनजीबन अस्त व्यस्त हो गया है 33 केबी लाईन में फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ने से दिनचर्या के होने वाले कामो में बड़ा असर देखने को मिला है बिधुत कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग करने के दौरान इंसुलेटर पंचर होने से लाइन में फाल्ट को दुरस्त करके ठीक किया गया है फाल्ट ठीक होते ही आपूर्ति को दो घण्टे बाद बहाल हुई। विद्युत लाइनमैन टीम में प्रवीण,अखिलेश, नेक सिंह, शिवम शाक्य ,शिवकुमार आदि ने लाईन ठीक करने का काम किया गया। एसडीओ मोहित महाजन ने बताया इंसुलेटर पंचर होने दो घण्टे बिजली रही बाधित दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति की गई।