April 18, 2025

*कंचौसी में प्लेटफार्म के बाहर तक खड़ी होती हैं एक्सप्रेस ट्रेने*

*यात्रियों को ट्रेन में उतरने चढ़ने में हो रही परेशानी*

*लोगों ने प्लेटफार्म को लंबा किए जाने की मांग की*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक और दो, एक्सप्रेस ट्रेनों की लंबाई के हिसाब से काफी छोटे होने के कारण यात्रियों को मजबूरी में बिना प्लेटफार्म के ट्रेनों में उतरना चढ़ना पड़ता हैं। जिससे काफी असुविधा हो रही हैं। जिससे यात्रियों के साथ हादसे का खतरा बना रहता हैं।
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर एक समस्या खत्म होती है। वही दूसरी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आज की तारीख में कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन ऊँचाहार व फरक्का एक्सप्रेस जैसी दो-दो ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। फिर भी प्लेटफार्म संख्या एक और दो छोटे होने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनें नवनिर्मित रेलवे बिजली घर के पास तक झाड़ियों में ठहरती हैं। जिससे यात्रियों को रात्रि के समय में ठहरने वाली ट्रेनों पर चढ़ना और उतरना खतरे से खाली नहीं है। जनरल बोगी के यात्रियों को गंदगी और झाड़ियों से होकर कंचौसी रेलवे स्टेशन तक भाग कर ऊंचाहार फरक्का पर चढ़ना और उतरना पड़ रहा है। जिससे काफी दिक्कत हो रही हैं प्लेटफार्म से दूर अंधेरा भी छाया रहता हैं। पूर्व में प्रयागराज मंडल के रेलवे अधिकारी कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक को विस्तार को लेकर कंचौसी स्टेशन पर बैठक कर चुके हैं। फिर भी अभी तक प्लेटफार्म का विस्तार नहीं हुआ हैं।जबकि कंचौसी व उसके आस-पास दोनो जिलों कानपुर देहात औरैया के गाँवों से प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं।कस्बा वासियों और क्षेत्रीय जनता ने दोनों प्लेटफार्मों को विस्तार से बनवाने की माँग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *