*लकड़ी देखने गये वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के खानपुर रोड हाजी गैरेज के समीप बुधवार को लकड़ी मंडी से हटाई गई लकड़ी को देखने के लिए जैतपुर निवासी एक वृद्ध पैदल गया हुआ था। वृद्ध को अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। इलाज के दौरान अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी अशोक कुमार मिश्रा 80 वर्ष पुत्र श्रीराम मिश्रा की लकड़ी मंडी में पड़ी हुई थी। प्रशासन द्वारा लकडी मंडी खाली कराई जाने को लेकर उन्होंने अपनी लकड़ी को खानपुर रोड स्थित हाजी गैरेज के समीप डाली थी। लकड़ी आढत का संचालन उनका पुत्र रामजी मिश्रा कर रहे थे। आज बुधवार को रामजी मिश्रा के पिता आकेत मिश्रा 80 वर्ष पैदल लकड़ी को देखने कानपुर रोड स्थित हाजी गैरेज के समीप पहुंचे थे उसी समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने पर उन्हें पास पड़ोस के लोगों ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया और इसके साथ ही दूरभाष के माध्यम से उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजन एवं अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंच गयें। इलाज के दौरान अस्पताल में उपरोक्त वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोंली भेज दिया।