*आलाव ताप रही महिला के कपड़ों में लगी आग गंभीर रूप से झुलसी,भर्ती रेफर*
*फफूंद।औरैया।* थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम देवरपुर में मंगलवार की देर शाम सर्दी से बचने के लिए एक महिला अपने घर के दरवाजे पर अलाव से आग ताप रही थी, उसी समय उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे उसके कपड़े जलने लगे। पास-पड़ोस के लोगों ने आ को बुझाया। इसके बाद परिवरीजन उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय लायें और भर्ती कराया। चिकित्सकों ने महिला को बाहर रेफर कर दिया। .जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम देवरपुर में मंगलवार की शाम लगभग 06 बजे गांव की ही एक महिला राखी 21 वर्ष पत्नी नीरज कुमार दोहरे सर्दी से बचने के लिए स्वयं के दरवाजे पर लगे अलाव से आग सेक रही थी, उसी समय अचानक उसके पहने हुए कपड़ों में आग लग गई। आग लगने से उसके कपड़े जलने लगे। महिला का चिल्लाना सुनकर पास पड़ोस के लोग एवं परिजन दौड़ पड़े और किसी तरह से आगे को बुझाया। इसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से महिला को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए आग से झुलसी महिला को कानपुर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार महिला को फिलहाल खतरें से बाहर बताया जा रहा है।