*तीन भाईयों में चले ईंट पत्थर, पांच बर्षीय बच्ची हुई घायल*

थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम तीन भाईयों में जमकर चले ईंट पत्थर।
मंगलवार की देर शाम रणबीर पुत्र रामाधार निवासी चंन्दपुर थाना दिबियापुर अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे।वहीं उनकी पांच बर्षीय पुत्री आल्या पास में बैठी थी। विपक्षी अनिल पुत्र बीरेंद्र बाबू, सुनील पुत्र बीरेंद्र बाबू,प्रदीप पुत्र बीरेंद्र बाबू,अपने भाईयों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही एक दूसरे पर पत्थर चलाने लगे तभी पास में खड़ी रणवीर सिंह की पांच बर्षीय पुत्री आल्या को आंख के ऊपर पत्थर लगने से बेहोश हो गई इलाज के दौरान बच्ची को कई टांके आये परिजनों ने थाना दिबियापुर में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।