*जिला बदर अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार*
पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ तरई मार्ग से गिरफ्तार किया। वह किसी वारदात की फिराक में था।
थाना प्रभारी गंगा दास गौतम टीम के साथ गश्त पर थे। तभी नगर के बाईपास से तर्रई मार्ग पर एक संदिग्ध ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। जिसे पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार व एसआई बृजा नन्द व उनकी टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम सोनी धोबी पुत्र हरीराम निवासी मुहल्ला कटरा मनेपुर थाना फफूंद बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके ऊपर पहले से चोरी,लूट,हत्या का प्रयास,गेंगस्टर के 15 मुकदमे दर्ज हैं। यह थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर भी है। विगत 28,11,2024 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। फिर भी जिले के अंदर घूम रहा था। आरोपित को जेल भेजा गया है।