*अवैध खनन कर रहे पांच टैक्टर सीज*

फफूँद l औरैया l

थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिना परमीशन के खनन कर रहे, टैक्टरो को थाना पुलिस व खनन अधिकारी एवम ए आर टी ओ ने अभियान चला कर पांच टैक्टर व खनन करने वाली टैक्टर मशीन सहित पकड़ कर उनको सीज कर दिया है।
थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को तुलसीपुर गांव व न्यामतपुर में बिना परमीशन के अवैध खनन होने की सूचना मिली थी, जिसपर खनन अधिकारी देश राज व ए आर टी ओ सुदेश तिवारी एवम थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया। तुलसीपुर से दो टैक्टर व न्यामतपुर से दो टैक्टर एवम टैक्टर पर मिट्टी खोदने की लगी मशीन को पकड़ कर थाने लाये जहां पर उनको सीज करके उन पर जुर्माना लगाया गया है। तथा बुधवार की दोपहर को थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने सींच पर्यवेक्षक अनिल कुमार की सूचना पर रजवाह फफूंद के गांव पुरवा पति के सामने बम्बा की पटरी पर पड़ी बालू को उठा रहे टैक्टर को पकड़ कर थाने लाये जहां पर उसको भी सीज कर दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *