*युवा कल्याण विभाग ने ट्रायल प्रतियोगिता का किया आयोजन*
*औरैया।* आज मंगलवार 07 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशों के क्रम में युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम बढ़िन के मैदान पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित किया गया और विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार तथा मेंडल शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। .खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कुश्ती फुटबॉल बैडमिंटन भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई जिसमें बैडमिंटन में अजीतमल लोकेंद्र प्रथम, शिवा द्वितीय,कुश्ती में आदर्श चंद्र पर विधूना प्रथम, 65 किलो वर्ग मनीष प्रताप प्रथम, 61 किलो प्रथम प्रिंशी प्रथम महिला वर्ग 55 किलो फुटबॉल विकास खंड औरैया सीनियर वर्ग की टीम चयन हुई। विकास खंड अछल्दा जूनियर वर्ग की टीम का चयन हुआ। भारोत्तोलन सबजूनियर अछल्दा धर्म सिंह 81 किलो जूनियर वर्ग 61किलो शैलेन्द्र प्रथम, अनुराग द्वितीय, आदर्श तृतीय पर रहें। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा के द्वारा इस ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित टीम की जोन स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। शेष प्रतियोगिता एथेलेटिक्स बॉलीबॉल कबड्डी की सब जूनियर ओर सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 9 जनवरी को जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 10 जनवरी को तिलक स्टेडियम औरैया के मैदान में आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्रा नफीस अहमद बंदना, पवन नायक दिलीप डॉ मुशीर अहमद नरेंद्र सिंह अरविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहें।