*ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया*

*औरैया।* हिंदुस्तान के बादशाह ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 813, उर्स औरैया के हजरत बाबा शाह जमाल रहमतुल्ला ताला अल्लाह की बारगाह में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दूर-दूर से आए मौलाना ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में तकरीर की और ख्वाजा गरीब नवाज के बारे में भी बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज हिंदुस्तान के बादशाह है। जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग ख्वाजा गरीब नवाज को मानते हैं। . ख्वाजा गरीब नवाज का हर साल हजरत बाबा शाह जमाल शाह के अस्ताना में उर्स मनाया जाता है। जहां पर यकीदत मांद की भीड़ होती है। आए हुए सभी मौलाना ने कलाम पढ़ें और अमन और मोहब्बत पैगाम दिया जो की, ख्वाजा गरीब नवाज का सबसे बड़ा पैगाम है। इस हिंदुस्तान में अपने प्यार और मोहब्बत की समा के जरिए हिंदुस्तान को रोशन किया, मुल्क में अमन और चैन के लिए मांगी दुआ, के बाद तबर्रुक में फातिहा दिलाका लोगों में तस्कीम किया गया। इस दौरान मुफ्ती फीरोज आलम फर्रुखाबाद, सैय्यद अजमत मियां कादरी साह राजपुर कानपुर देहात, कारी अश्फाक रज़ा सहार, औरैया, हसरत रहमत कादरी साहब इन्दरगढ़ कन्नौज, मौलाना अल्तमश चिश्ती इमाम बिलाली मस्जिद जमालशाह, औरैया जेरे कयादत खादिम कौमो मिल्लत, मो० रईस कादरी खादिम शाह जमाल शाह औरैया, मुशीर अहमद रजवी कादरी, शान मोहम्मद अख्तर कादरी इमाम मदीना मस्जिद जमालशाह, औरैया, हाफिज वकारी शोएब चिश्ती इमाम जामा मस्जिद औरैया गुलजार, अरमान,कारी कलीम अशरफ नूरी पेश इमाम मस्जिद सत्ती तालाब, औरैया, रबीउलनूर बंगाली, हाजी अब्दुल शकूर, राशिद खां रोशन, अजमल खां, आरिफ खां रोशन, अब्दुल सलाम रिजवान वारसी, बापी बंगाली, इम्तियाज चिश्ती, गुलजार सुनार, समीम खां सुनार, हाफिज अजीम इमाम, फीरोज फारूकी जाकिर खान, छोटे साहब, कलीम प्रधान, हफीज पेन्टर, इसरार ठेकेदार, यूसुफ फरीदी, मु० काशिफ सुनार, नदीम सोफे वाले,जाहिद अख्तर,ज्ञ गुलफाम उर्फ मुन्ना, चांद बाबू,नदीम कादरी,अब्दुल आहद आदि मुस्लिम समाज के लोग रहें मौजूद।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *