*बाइक कार से टकराई एक गंभीर घायल*

फफूँद l औरैया l
रविवार की शाम क्षेत्र के गाँव सेरपुरसरैया मे एक बाइक सवार ने कार मे टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे बैठे व्यक्ति भी चोटिल हो गए एक युवक के पास पिता की लाइसेंसी बंदूक भी थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और बंदूक अपने कब्जे मे लेकर पिता और उसके पुत्र विरुद्ध कार्यवाही की l
रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि औरैया रोड़ पर गाँव सेरपुरसरैया के पास एक कार और बाइक मे आमने सामने टक्कर हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो धीरेन्द्र शुक्ला निवासी नारायणपुर थाना कोतवाली औरैया कार के पास खड़ा था व हिमांशु पुत्र गंभीर सिंह निवासी लोहीटिकरी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन व रमेश यादव पुत्र हाकिन सिंह निवासी गाँव भीखेपुर थाना अछल्दा घटना स्थल पर थे तथा बाइक चालक अभिमन्यु पुत्र कप्तान सिंह निवासी गाँव भीखेपुर थाना अछल्दा को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भेजा गया l घटना स्थल पर एक डबल बैरल बंदूक भी पड़ी मिली,बाइक चालक के साथियों ने बताया कि अभिमन्यु के साथ रिश्तेदारी मे जा रहे थे वह अपने पिता कप्तान सिंह की लाइसेंसी बंदूक लिए था l पुलिस ने लाइसेंस धारक पिता और उसके पुत्र पर अभियोग पंजीकृत कर जांच सुरु कर दी है l