*ऑनलाइन व्यापार के विरोध में मिश्रा गुट के व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिला अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारीगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर न्याय दिलाने के लिए उनकी आवाज बुलंद करता रहता है। इसी क्रम में आज सोमवार को पूर्वाह्न उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल औरैया के नेतृत्व में माननीय सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने बताया कि जिस प्रकार ऑनलाइन व्यापार की नीतियां छोटे व्यापारियों को प्रभावित कर रही हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है। . उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रागुट) के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई के नेतृत्व में आज सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगठन के पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित सांसद जितेंद्र दोहरे को ऑनलाइन व्यापार के विरोध में 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोंपा है। सांसद जितेंद्र दोहरे ने आश्वासन दिया कि वह अपने माध्यम से ज्ञापन को माननीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाएंगे एवं व्यापारियों की बात सदन में रखेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू, गल्ला मंडी अध्यक्ष शिवाकांत पाठक, रवि शंकर शुक्ला, रामकुमार बिश्नोई, हरी सब्जी मंडी अध्यक्ष संजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, अमर बिश्नोई, कृपाल सिंह, माधव तिवारी , गल्ला मंडी महामंत्री जमाली सिंह, सुरेंद्र यादव ज्योति मेडिकल, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल,राजेश पोरवाल, चंद्र प्रकाश, राजीव कुमार, समरान नसीब, मयंक शुक्ला एडवोकेट, रानू पांडे, रमाकांत मिश्रा, अमित पोरवाल मोबाइल,अवधेश तिवारी, प्रखर शुक्ला, दीपक पुरवार, वेद प्रकाश राठौड़,अनिल शुक्ला,आशुतोष अवस्थी, नूर मोहम्मद, परवेज, जीशान, अरविंद सिंह, हेमचंद कुशवाहा, राजेश गुप्ता, राजीव कुमार, कुलदीप राठौर, विवेक तिवारी , संजू राठौड़ राममिलन आढ़ती सहित एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *